UP PCS Mains Exam 2020 Admit Card: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीसीएस पीसीएस मुख्य परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्हें मुख्य परीक्षा के लिए पात्र समझा गया है उनके एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये है. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपने लॉग इन पासवर्ड के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन प्रदेश के तीन जिलों प्रयागराज, लखनऊ एवं गाजियाबाद में 21 से 25 जनवरी 2021 तक किया जाएगा. इस मुख्य परीक्षा में कुल 5535 अभ्यर्थियों को शामिल होना है. क्योंकि कुल 5535 कैंडिडेट्स को ही यूपी पीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 में सफल घोषित किया गया था.
उत्तर प्रदेश पीसीएस मेंस-2020 परीक्षा का कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश पीसीएस मेंस-2020 परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक होगी. UPPSC PCS Mains परीक्षा डिस्क्रिप्टिव प्रकार की होगी. पीसीएस मुख्य परीक्षा में अनिवार्य और वैकल्पिक दोनो विषय होंगे. परीक्षा पेपर पेन एंड पेपर मोड में ऑफलाइन होगी. जिसके लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय मिलेगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ वैध आईडी प्रूफ और 2 पासपोर्ट आकार की फोटो लेकर जाना भी अनिवार्य होगा. ऐसा न करने पर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी.
21 जनवरी 2021 को पहली पाली में सामान्य हिन्दी एवं दूसरी पाली में निबंध का पेपर होगा. वहीँ 22 जनवरी 2021 को पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र एवं दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी.
सामान्य अध्ययन तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा 23 जनवरी को पहली पाली में जबकि सामान्य अध्ययन चतुर्थ प्रश्न पत्र की परीक्षा दूसरी पाली में होगी. 24 जनवरी को परीक्षा नहीं होगी. उसके बाद वैकल्पिक विषयों की परीक्षायें होंगी.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक
ऑफिशियल नोटिस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI