उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विसेज कॉमन सेलेक्शन मेन्स एग्जाम 2021 की तारीख घोषित कर दी है. जिन अभ्यर्थियों ने प्रिलिमनरी एग्जाम में सफलता प्राप्त की है. वह आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर मेन एग्जाम की तारीख देख सकते हैं.


यह परीक्षा 23 मार्च 2022 से 27 मार्च 2022 तक प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में आयोजित होगी. पहले सेशन का एग्जाम 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरे सत्र के लिए परीक्षा 2:00 से 5:00 तक आयोजित की जाएगी. पूर्व में  यह परीक्षा 28 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक आयोजित होनी थी. लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते ये परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी आधिकारिक साइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. आयोग द्वारा प्रिलिमनरी परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर 2021 को किया गया था और इस परीक्षा के नतीजे एक दिसंबर 2021 को जारी किए गए थे. अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद लें.


इस प्रकार देखें परीक्षा कार्यक्रम



  • चरण 1: सबसे पहले अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद होमपेज पर दिख रहे ‘संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा – 2021 के लिए परीक्षा कार्यक्रम’ के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: अब अभ्यर्थी के सामने मुख्य परीक्षा शेड्यूल का एक पीडीएफ खुल जाएगा.

  • चरण 4: अभ्यर्थी इस पीडीएफ को डाउनलोड करें.

  • चरण 5: अभ्यर्थी डाउनलोड किए पीडीएफ का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.


​​आईपीएस बनने की इच्छा है तो A to Z जानकारी के लिए यहां करें क्लिक


​इस सरकारी विभाग में निकली है इन पदों पर भर्ती, योग्यता भी है सिर्फ 10 वीं पास, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI