UPPSC Admit Card 2022: एमओ भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
MO Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमओ के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
UPPSC MO Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मेडिकल ऑफिसर (UPPSC MO) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन 31 जुलाई 2022 को किया जाना है.
इस भर्ती परीक्षा के द्वारा फार्म मैनेजर, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑफिसर, लेक्चरर और रीडर के 932 पदों को भरा जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन (UPPSC) एक पाली में होगा. परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगी. परीक्षा का आयोजन लखनऊ और प्रयागराज में बनाए गए केंद्रों पर होगा. उम्मीदवार को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी भी लेकर जाना होगा. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि बिना प्रवेश पत्र उन्हें केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उम्मीदवार प्रवेश पत्र को आधिकारिक साइट से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को डाक के द्वारा नहीं भेजे जाएंगे.
इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए परीक्षा सम्बंधित एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज कर सबमिट करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल लें.
ESIC Recruitment 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली कई पदों पर भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन
SCIL Recruitment 2022: एससीआईएल ने निकाली कई पदों पर वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI