उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) प्रोविंशियल सिविल सर्विस (PCS) मैन्स एग्जाम 2017 को पोस्टपोन कर सकता है. UPPSC को ये कदम इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले के बाद उठाना पड़ सकता है जिसमें प्री एग्जाम शीट्स को दोबारा चेक करने का कहा गया है. PCS मैन्स का एग्जाम 17 मई को होना है.
इससे पहले भी UPPSC ने PCS मैन्स के एग्जाम को दो बार पोस्टपोन किया है. कमीशन को पहले ये एग्जाम पोस्टपोन करने का फैसला अखिलेश यादव की सरकार में PCS के एग्जाम्स में गड़बड़ी की खबरों पर करना पड़ा था. PCS के एग्जाम में पहले CBI जांच के आदेश भी दिए गए थे.
PCS के एग्जाम में हिस्सा लेने वाले कैंडिडेट्स को 3 सिलेक्शन स्टेज पास करनी होती है. सिलेक्शन प्रोसेस में सबसे पहले प्री, फिर मैन्स और सबसे आखिर में इंटरव्यू क्लियर करना होता है. 30 मार्च को हाईकोर्ट ने एग्जाम से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई करते हुए कहा, ''सिर्फ उन्हीं कैंडिडेट्स को PCS मैन्स में बैठने दिया जाए जिनकी कॉपी रिचेकिंग के बाद भी सही पाई जाती है.
कोर्ट के इसी फैसले के बाद UPPSC ने कहा है कि रिकेचिंग की प्रक्रिया में वक्त लगेगा, इसलिए एग्जाम होने में देरी हो सकती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI