UPPSC Exam 2019 Interview: 28 जनवरी से शुरू यूपीपीएससी पीसीएस-2019 इंटरव्यू का कॉल लेटर जारी, 7 दिनों में होगा खत्म, जानें शेड्यूल
UPPSC PCS 2019 Interview Call Letter: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी पीसीएस-2019 इंटरव्यू का कॉल लेटर {Admit Card} जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट्स uppsc.up.nic.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UPPSC PCS 2019 Interview Call Letter released: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) ने पीसीएस 2019 इंटरव्यू {UPPSC 2019 Interview Call Letter} के लिए कॉल लेटर जारी कर दिया है. UPPSC ने एडमिट कार्ड खुद की ऑफिशियल पोर्टल @ uppsc.up.nic.in पर जारी किया है. वे सभी कैंडिडेट्स जिन्हें UP PCS 2019-20 की मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किया गया है. वे UPPSC इंटरव्यू 2019 के लिए कॉल लेटर को आधिकारिक पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2019 परीक्षा के इंटरव्यू का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. पीसीएस 2019 इंटरव्यू शेड्यूल संबंधी नोटिस भी आयोग की ऑफिशियल पोर्टल पर उपलब्ध है. कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड के साथ इंटरव्यू शेड्यूल भी डाउनलोड कर सकते है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पीसीएस 2019 का इंटरव्यू 28 जनवरी से शुरू होकर 4 फरवरी, 2021 तक चलेगा. इस बीच 31 जनवरी को किसी भी कैंडिडेट्स का इंटरव्यू नहीं होगा.
शेड्यूल के तहत 28 जनवरी को 000282 से 025560 रोल नंबर वाले कैंडिडेट्स का इंटरव्यू सुबह के सत्र में 9.00 बजे से और रोल नंबर 025857 से 055687 तक सेकेंड सेशन में दोपहर बाद 1.00 बजे से आयोजित किया जाएगा. वहीं 29 जनवरी 2021 को रोल नंबर 055869 से 083015 तक सुबह 9.00 बजे से और रील नंबर 083263 से 123587 तक दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जाएगा.
UPPSC 2019 Interview Dates - Schedule
Dates | Roll Number -Shift 1 (from 09:00 A.M) | Roll Number -Shift 2 (from 01:00 P.M) |
January 28, 2021 | 000282 — 025560 | 025857 — 055687 |
January 29, 2021 | 055869 — 083015 | 083263 — 123587 |
January 30, 2021 | 124784 — 169457 | 169624 — 200937 |
February 1, 2021 | 202320 — 238134 | 239174 — 286646 |
February 2, 2021 | 287145 — 326714 | 326894 — 370549 |
February 3, 2021 | 371926 — 430641 | 431046 — 464465 |
February 4, 2021 | 465578 — 504049 | 505825 — 543368 |
यूपीपीएससी पीसीएस-2019 भर्ती नोटीफिकेशन के मुताबिक़ रिक्त पदों की कुल संख्या 453 हैं, जिसमें सिर्फ 388 पदों के लिए ही इंटरव्यू होने हैं. जबकि 65 पदों के लिए इंटरव्यू का प्रावधान नहीं है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI