UPPSC PCS 2020 Admit Card: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित होने वाली पीसीएस 2020 और एसीएफ एवं आरएफओ 2020 की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आयोग ने इन प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किया है. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होनें पीसीएस 2020 और वन विभाग की एसीएफ एवं आरएफओ 2020 की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आयोग ने इन प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड मंगलवार को जारी किया है. बता दें कि पीसीएस परीक्षा 2020 और वन विभाग के सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) (आरएफओ) 2020 की प्रीलिम्स परीक्षा का नोटिफिकेशन 21 अप्रैल 2020 को जारी किया गया था.
11 अक्टूबर 2020 को प्रदेश के कुल 19 जिलों में आयोजित की जाएगी यह प्रीलिम्स परीक्षा: यूपीपीएससी की 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित होने वाली पीसीएस 2020 और एसीएफ एवं आरएफओ 2020 की ये प्रीलिम्स परीक्षाएं प्रदेश के कुल 19 जिलों में कराई जाएंगी. 11 अक्टूबर को ये परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. जिसमें से पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक कराई जाएंगी.
प्रदेश कुल 19 जिले- प्रयागराज, आगरा, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाज़ियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी और मथुरा में एक साथ कराई जाएगी.
कुल 264 पदों के लिए कराई जाएगी प्रीलिम्स परीक्षा- आयोग की 11 अक्टूबर को यह प्रीलिम्स परीक्षा कुल 264 पदों के लिए कराई जाएगी जिसमें पीसीएस 2020 के कुल 252 और एसीएफ एवं आरएफओ के कुल 12 पद शामिल हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI