UPPSC PCS 2023 Registration Last Date: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेस एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका आज है. आज यानी 10 अप्रैल 2023 दिन सोमवार के बाद इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया जा सकता. दरअसल आवेदन की लास्ट डेट पहले ही एक बार आगे बढ़ायी जा चुकी है. आज बढ़ी हुई लास्ट डेट के तहत आवेदन का अंतिम दिन है. वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद अभी तक इस मौके का फायदा उठाकर आवेदन नहीं कर पाए हैं वो अब अप्लाई कर दें. पहले लास्ट डेट 6 अप्रैल थी.


इस पोर्टल से करें आवेदन


यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा - uppsc.up.nic.in. नोटिफिकेशन भी यहीं से डाउनलोड किया जा सकता है. वर्तमान में यूपी पीसीएस 2023 में करीब 173 वैकेंसी हैं. इनकी संख्या घटायी या बढ़ायी जा सकती है.


कौन कर सकता है अप्लाई


आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट की उम्र 21 से 40 साल के बीच हो. आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो इन पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री लिए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.   


इन आसान स्टेप्स से भर दें फॉर्म 



  • रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले uppsc.up.nic.in पर जाएं.

  • सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी ओटीआर पूरा करें और उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

  • बताए गए नियमों के मुताबिक फॉर्म भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड कर दें.

  • अब एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.

  • अब एक कॉपी भविष्य के लिए संभालकर रख लें.

  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


 नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस लिंक पर जाएं. 


यह भी पढ़ें: LIC ADO परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI