​UPPSC PCS Exam 2023 Registration Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से पीसीएस एग्जाम के लिए आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए अभी तक आवेदन किया है, ऐसे में वह फटाफट इस परीक्षा के लिए आवेदन कर लें. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 10 अप्रैल तय की गई है. जबकि शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख भी 10 अप्रैल है. इससे पहले परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की लास्ट डेट 6 अप्रैल थी. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा.


नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपी पीसीएस परीक्षा के जरिए से अलग-अलग विभागों में कुल 173 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए. जबकि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.


इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों में होगा. सबसे पहले सफल आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना होगा. इस एग्जाम में सफलता पाने के बाद उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. फिर उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू के आधार पर तैयार की जाएगी.


कैसे करें रजिस्ट्रेशन



  • स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार यूपीपीएससी पीसीएस के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नए पेज पर आवेदन से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी.

  • स्टेप 4: उम्मीदवार इस पेज पर सभी सभी जानकारी दर्ज करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- ​UPSC Success Story: IAS बनने के लिए ठुकरा दी थी लाखों रुपये के पैकेज वाली जॉब! पढ़ें भविष्य देसाई की कहानी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI