UPPSC PCS 2023: आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म
UPPSC PCS Registration: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की पीसीएस परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 03 मार्च से शुरू हो जाएंगे. इस तारीख के पहले फीस जमा कर दें.
![UPPSC PCS 2023: आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म UPPSC PCS Exam 2023 Registration to begin today at uppsc.up.nic.in apply before 6 April UPPSC PCS 2023: आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/9632cf8915fccdb647cdc136065cbbe21676993972339349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPPSC PCS Registration 2023 Begins Today: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेस एग्जामिनेशन 2023 के लिए पंजीकरण आज यानी 3 मार्च 2023 दिन शुक्रवार से शुरू हो जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – uppsc.up.nic.in. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं.
ये है फीस भरने और आवेदन करने की लास्ट डेट
इस बारे में अभी शॉर्ट नोटिस ही जारी हुआ है. ऐसी उम्मीद है कि डिटेल्ड नोटिस जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से संबंधित गाइडलाइंस भी दी होंगी, जल्द ही रिलीज किया जाएगा. आज ये नोटिस जारी हो सकता है.
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 06 अप्रैल 2023 है लेकिन फीस जमा करने की लास्ट डेट 03 अप्रैल 2023 है. इसलिए अगर आप 3 अप्रैल तक फॉर्म नहीं भी भर पाते हैं तो फीस जमा कर दें ताकि ये मौका आपके हाथ से न निकले. उसके अगले तीन दिन तक फॉर्म भरा जा सकता है.
एज लिमिट क्या है
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा के लिए 21 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में कुल 173 पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
- रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी ओटीआर पूरा करें और उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- बताए गए नियमों के मुताबिक फॉर्म भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड कर दें.
- अब एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- अब एक कॉपी भविष्य के लिए संभालकर रख लें.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
यह भी पढ़ें: CBSE बोर्ड के एडमिट कार्ड पर ऐसा क्या छपा कि बवाल हो गया!
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)