UPPSC PCS Interview Schedule Release: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विस एग्जाम 2022 के इंटरव्यू के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


नोटिफिकेशन के मुताबिक इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार के साक्षात्कार 20 फरवरी से लेकर 21 मार्च तक आयोजित होंगे. इंटरव्यू दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे. पहली पाली सुबह 9.00 बजे और दोपहर 1.00 बजे आयोजित होगी. पात्र उम्मीदवार अपनी पंजीकरण संख्या और डिटेल्स का इस्तेमाल कर आधिकारिक वेबसाइट से अपने साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर पाएंगे. ​​आपको बता दें कि 27 सितंबर 2022 को आयोजित यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा में कुल 5311 उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिनमें से कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विस एग्जाम 2022 में कुल 1070 उम्मीदवार पास हुए थे. लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आना होगा. 


उम्मीदवारों का साक्षात्कार प्रयागराज में यूपीपीएससी कार्यालय के सरस्वती भवन में आयोजित किया जाएगा. जहां उम्मीदवारों को जारी किया गया कॉल लेटर डाक्यूमेंट्स की ओरिजनल कॉपी व फोटोग्राफ लेकर पहुंचना होगा. अभ्यर्थी इंटरव्यू स्थल पर तय समय पर पहुंच जाएं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं.


ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड  



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं

  • स्टेप 2:  इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर सम्बंधित भर्ती इंटरव्यू एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार का साक्षात्कार पत्र उनकी स्क्रीन पर आ जाएगा

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार अपने पत्र को डाउनलोड करें

  • स्टेप 6: फिर अभ्यर्थी डाउनलोड की गई फाइल का एक प्रिंट आउट निकाल लें


यह भी पढ़ें-


​GPAT 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस डायरेक्ट लिंक की मदद से करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI