UPPSC PCS Mains Exam 2019: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा को टाल दिया है. अब यह परीक्षा 22 सितम्बर 2020 से आयोजित कराई जाएगी. इसी परीक्षा के साथ ही एसीएफ और आरएफओ 2019 की मुख्य परीक्षा को भी आयोग ने टाल दिया है. एसीएफ और आरएफओ 2019 की मुख्य परीक्षा अब 15 अक्टूबर 2020 से आयोजित की जाएगी. यूपी लोक सेवा आयोग ने इन परीक्षाओं को टालने का फैसला प्रदेश सरकार के सप्ताह में दो दिन का लॉक डाउन किए जाने के मद्देनजर लिया है.
ज्ञात हो कि यूपी की प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए हफ्ते में दो दिन का लॉक डाउन घोषित किया है. इन परीक्षाओं को टालने की जानकारी आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र की ओर से जारी की गई है.
अब इन तारीखों से होंगी ये परीक्षाएं- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी पीएससी ने राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य व विशेष चयन) यानी कि पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा 25 अगस्त 2020 से आयोजित कराने का शेड्यूल जारी किया था. लेकिन प्रदेश सरकार के हफ्ते में दो दिन के किए गए लॉक डाउन के मद्देनजर यह परीक्षा अब 22 सितम्बर 2020 से कराई जाएगी. इसके पहले भी 20 अप्रैल 2020 को आयोजित होने वाली पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा एक बार लॉक डाउन के कारण स्थगित की जा चुकी थी.
वहीं सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) 2019 की मुख्य परीक्षा को भी इसी कारण से टाल दिया गया है. 19 सितम्बर 2020 से आयोजित होने वाली एसीएफ और आरएफओ 2019 की मुख्य परीक्षा अब 15 अक्टूबर 2020 से आयोजित कराने का फैसला किया गया है.
15 दिसंबर 2019 को हुई थी प्रीलिम्स परीक्षा- आपको यह भी बता दें कि पीसीएस, एसीएफ और आरएफओ 2019 के कुल 529 पदों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 15 दिसंबर 2019 को आयोजित हुई थी और इन प्रीलिम्स परीक्षाओं का रिजल्ट 17 फरवरी 2020 को जारी किया गया था. 17 फरवरी को जारी किए गए इस रिजल्ट में मुख्य परीक्षा के लिए कुल 6320 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI