UP PCS Prelims 2020 New Exam Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वार्षिक परीक्षा का संशोधित कैलेंडर 12 जून को जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में यूपी पीएससी की उन परीक्षाओं से संबंधित संशोधित तिथियों का उल्लेख किया गया है जो लॉकडाउन के कारण आयोजित नहीं की जा सकी. या उससे प्रभावित हुई हैं. यूपीपीएससी द्वारा जारी संशोधित वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2020/ ACF RFO प्रीलिम्स 2020 को 11 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा.

आयोग अब सीधी भर्ती के लिए 15 जून से इंटरव्यू शुरू करने जा रहा है. इंटरव्यू के दौरान कोविड -19 के आलोक में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पूर्णतः अनुपालन किया जायेगा. गाइड लाइन का पालन कराने के लिए आयोग ने यूपी पीएससी के उप सचिव सत्यप्रकाश को इंटरव्यू का प्रभारी नियुक्त किया है.

ज्ञात है कि लॉकडाउन के दौरान आयोग ने आर.ओ/ए.आर.ओ – 2017 के लिए फाइनल रूप से चयनित अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों का सत्यापन करा चुका है. इसमें करीब 94% अभ्यर्थियों ने अपना डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन करवाया था. इस लिए अब इंटरव्यू भी लेने का फैसला किया गया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चार सीधी भर्तियों के लिए इंटरव्यू कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इंटरव्यू लेटर को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. परीक्षार्थी अपने इंटरव्यू लेटर को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं. इंटरव्यू लेटर में तारीख समय और स्थान का उल्लेख किया गया है.

विदित हो कि लॉकडाउन के चलते आयोग ने सीधी भर्तियों के इंटरव्यू के अलावा मार्च से जून तक सात भर्ती परीक्षाएं भी स्थगित की थीं. नए कैलेंडर के अनुसार 18 जुलाई से आयोग की परीक्षाएं फिर से शुरू हो रहीं हैं. सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा–2018 (APO Main Exam 2018) जिसे लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया गया था, अब 18 जुलाई से प्रस्तावित है. इसके बाद सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य/ विशेष चयन) मुख्य परीक्षा -2019 को 25 जुलाई से आयोजित करवाने का फैसला लिया है.

यूपीपीएससी खंड विकास अधिकारी प्रीलिम्स परीक्षा 2019 के लिए 16 अगस्त 2020 की तिथि निर्धारित की गई. जबकि कंप्यूटर सहायक (यूपी लोक सेवा आयोग) परीक्षा 2019 को 23 सितंबर 2020 को आयोजित किया जाना है.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी रिवाइज्ड वार्षिक कैलेंडर 2020-21 के यहाँ क्लिक करें

परीक्षा का नाम परीक्षा तिथि
सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा–2018 8 जुलाई 2020 से
सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य/ विशेष चयन) मुख्य परीक्षा -2019 25 जुलाई 2020 से
खंड विकास अधिकारी प्रीलिम्स परीक्षा 2019 16 अगस्त 2020
कंप्यूटर सहायक (यूपी लोक सेवा आयोग) परीक्षा 2019 23 सितंबर 2020
समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि प्रीलिम्स परीक्षा -2016 13.09. 2020
सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2019 19 .09 2020 से
पीसीएस प्रीलिम्स 2020 और ACF/RFO प्रीलिम्स परीक्षा 2020 11.10.2020
कंबाइंड राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2019 1.11.2020
सहायक प्रबंधक गैर तकनीकी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2016 22.11.2020
खंड विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा 2019 6. 12. 2020
समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि मुख्य परीक्षा -2016 22.12. 2020 से
यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2020 22.01.2021 से
ACF/RFO  मुख्य परीक्षा 2020 13.02.2021 से

CSBC बिहार होमगार्ड PET के एडमिट कार्ड हुए जारी, उम्मीदवार ऐसे करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI