UPPSC PCS Prelims Revised Result 2020 Declared: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने अभी कुछ दिनों पहले कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेस प्री परीक्षा जिसे कॉमनली पीसीएस प्री परीक्षा कहते हैं का रिजल्ट डिक्लेयर किया था. इस रिजल्ट में तकनीकी खराबी के कारण कुछ गलती हो गई थी जिसे दूर करके दोबारा इसका रिवाइज्ड रिलज्ट आज डिक्लेयर किया गया है. इस रिजल्ट के बदल जाने से चयनित कैंडिडेट्स की सूची में बहुत कुछ बदल गया है. इस बारे में यूपीपीएससी के सेक्रेटरी जगदीश ने कहा कि तकनीकी कारणों से पिछले प्री रिजल्ट में हुई गड़बड़ियों के कारण पिछला रिजल्ट कैंसिल करना पड़ा और कमीशन ने नया रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित किया है.


इन पदों के रिजल्ट में हुई थी गड़बड़ी –


यूपीपीएससी पीसीएस प्री के लेबर इनफोर्समेंट ऑफिसर और चाइल्ड डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के रिजल्ट में समस्या आयी थी. दरअसल इन दो पदों के विज्ञापन में दी गई पोस्ट्स का सीरियल नंबर और ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस के दौरान बताए गए सीरियल नंबर में एरर आ गई, जिससे समस्या उत्पन्न हुई.


रिवाइज्ड रिजल्ट में पहले की सूची में चयनित 1,131 कैंडिडेट्स इस नयी सूची में असफल साबित हुए और 1481 नए कैंडिडेट सफल हुए. पीसीएस प्री 2020 रिजल्ट 21 नवंबर को घोषित हुआ था, जिसमें 5,393 कैंडिडेट्स सफल घोषित हुए थे जबकि रिवाइज्ड रिजल्ट में कुल 5,535 सफल घोषित किए गए हैं.


हुआ है बड़ा फेरबदल –


बदले हुए रिजल्ट में कुल 1131 कैंडिडेट्स जो पहले पास करार दिए गए थे को अब डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है. इनमें से 967 वे कैंडिडेट्स हैं जो एलिजबिलिटी क्राइटेरिया पूरा न कर पाने की वजह से चाइल्ड डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के पदों के लिए अपात्र घोषित कर दिए गए थे. इसी प्रकार 139 कैंडिडेट्स लेबर इनफोर्समेंट पदों के लिए इसी वजह से आयोग्य करार दे दिए गए थे. बाकी बचे 25 कैंडिडेट्स कट-ऑफ क्लियर नहीं कर पाए थे इसलिए लिस्ट में उनका नाम नहीं था.


अभी इन चुने गए कैंडिडेट्स के लिए कमीशन फिर से नियमों की एक सूची प्रकाशित करेगा जिसके आधार पर उन्हें मेन्स परीक्षा देनी होगी. करीब 6 लाख स्टूडेंट्स ने इस बार की यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा दी थी.


IAS Success Story: आंखों की रोशनी खोकर भी नहीं खोई हिम्मत और ऐसे बनें ललित IAS ऑफिसर

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI