UP PCS Prelims Answer Key 2020: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स की आंसर-की जारी, इस Direct Link से करें चेक
UPPSC PCS Prelims Answer Key 2020: यूपीपीएससी पीसीएस एसीएफ आरएफओ प्रीलिम्स परीक्षा 2020 की आंसर की जारी कर दी गई है. कैंडिडेट्स uppsc.up.nic.in से चेक कर सकते हैं.
UPPSC PCS Prelims Answer Key 2020 released: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 की आंसर-की जारी कर दी है. जो कैंडिडेट्स यूपीपीएससी पीसीएस एसीएफ /आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे. वे अपनी आंसर की ऑफिशियल आंसर की से मिलान कर सकते है. यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपलोड कर दी गई है. कैंडिडेट्स यहां से आंसर की चेक कर सकते हैं. इसके अलावा परीक्षार्थी चाहें तो यूपी पीसीएस प्रीलिम्स की आंसर की का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है उस पर क्लिक करके भी चेक कर सकते हैं. आंसर-की 18 अक्टूबर 2020 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.
अगर किसी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न के उत्तर पर कोई आपत्ति है तो वह निर्धारित प्रारूप में अपनी आपत्ति साक्ष्य के साथ भेज सकते हैं. आपत्ति स्वीकार करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर (शाम 5 बजे) है. इस तिथि के बाद आंसर की से संबंधित किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा.
दोनों प्रश्नपत्रों की चारों सीरीज –ए, बी, सी, डी, की आंसर की जारी की गई है. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से चारों सीरीज की आंसर की डाउनलोड की जा सकती है.
Direct Link - UPPSC PCS Prelims Answer Key 2020
UPPSC PCS Prelims Exam 2020
यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का आयोजन प्रदेश के कई शहरों में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 11 अक्टूबर को किया गया था. इस परीक्षा के लिए 595696 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन 11 अक्टूबर {रविवार} को आयोजित इस परीक्षा में केवल 316352 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया था. यह पंजीकृत कैंडिडेट्स का मात्र 53.1 फीसदी ही है. कोरोना के कारण ऐसा पहली बार हुआ है कि इस प्रीलिम्स परीक्षा को 44 फीसदी कैंडिडेट्स ने छोड़ दिया हो.
यूपीपीएससी ने पीसीएस के 252 पदों व एसीएफ व आरएफओ के 11 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कराई थी. यह परीक्षा पहले 21 जून को होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
इस पते पर भेजें आपत्ति -
सेवामें,
अरविंद कुमार मिश्र,
परीक्षा नियंत्रक,
अतिगोपन-5 अनुभाग,
उ.प्र. लोक सेवा आयोग, प्रयागराज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI