UPPSC Exams Postponed 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018 (एपीओ मेंस) और यूपीपीएससी सम्मिलत राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2020 को आगे आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. एपीओ मेंस-2018 जहाँ 16 मई को आयोजित की जाने वाली थी वहीँ यूपीपीएससी सम्मिलत राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2020 जून के पहले सप्ताह में होनी थी. इन परीक्षाओं के स्थगन से संबंधित नोटिस यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आयोग ने बताया कि यूपीपीएससी एपीओ प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट अभी घोषित नहीं किया गया है इस लिए एपीओ मुख्य परीक्षा-2018 को स्थगित कर दिया गया. यूपीपीएससी सहायक अभियोजन अधिकारी प्रीलिम्स परीक्षा 16 फरवरी 2020 को आयोजित की गई थी. इसका परिणाम अभी घोषित नहीं किया जा सका है. इसका कारण 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और 24 मार्च से सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन के कारण इनका मूल्यांकन और परीक्षा परिणाम को तैयार करने का कार्य प्रभावित हो गया है.
विदित है कि सहायक अभियोजन अधिकारी के 17 पदों को भरने के लिए एपीओ प्रीलिम्स परीक्षा को लखनऊ और प्रयागराज जिले में 95 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए करीब 45311 उमीदवारों ने आवेदन किया था. इसमें से केवल 18784 अर्थात 41 प्रतिशत परीक्षार्थी ही इस प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे.
वहीं सम्मिलत राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2020 सात जून को प्रतावित थी जिसे स्थगित कर दिया है. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के लोक निर्णाण विभाग, सिंचाई, लघु सिंचाई, ग्रामीण अभियंत्रण सहित राज्य सरकार के अन्य ऑफिसेस में सहायक अभियंता के 712 पदों पर भर्ती की जानी है.
आपको बता दें कि इन दो परीक्षाओं सहित यूपीपीएससी की कुल 8 परीक्षाएं लॉक डाउन के कारण स्थगित हो चुकी है.
यूपीपीएससी की अन्य परीक्षाएं जो स्थगित हुई
- खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) -22 मार्च को प्रस्तावित
- कम्प्यूटर सहायक भर्ती परीक्षा - पांच अप्रैल को प्रस्तावित
- पीसीएस मुख्य परीक्षा 2019- 20 अप्रैल से प्रस्तावित
- आरओ-एआरओ 2016 प्री परीक्षा - तीन मई को प्रस्तावित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI