UPPSC RO/ARO 2016: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने यह साफ कर दिया है कि समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) 2016 की मेंस परीक्षा के लिए 18 गुना कैंडिडेट ही पास किए जाएंगे. बता दें कि अभ्यर्थियों को कहीं से यह सूचना मिली थी कि आयोग समीक्षा अधिकारी 2016 के कुल 361 पदों के सापेक्ष मेंस परीक्षा के लिए यूपी पीसीएस की तर्ज पर 13 गुना अभ्यर्थी ही पास करेगा. यह सूचना मिलते ही अभ्यर्थियों ने अपना विरोध जताना शुरू कर दिया था.


अभ्यर्थियों का कहना था कि जब  नोटिफिकेशन में यह बात कही गई थी कि समीक्षा अधिकारी 2016 की मुख्य परीक्षा के लिए पदों के सापेक्ष 18 गुना अभ्यर्थी पास किए जाएंगे. तो अब यह संशोधन मंजूर नहीं है. अभ्यर्थियों के विरोध को देखते हुए उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के सेक्रेटरी जगदीश ने बताया कि चूँकि नोटिफिकेशन में ही मुख्य परीक्षा के लिए 18 गुना अभ्यर्थियों को पास करने का प्रावधान किया गया है इसलिए RO/ARO 2016 की मुख्य परीक्षा के लिए पदों के सापेक्ष 18 गुना अभ्यर्थी ही पास किए जाएंगे.      


पर माइनस मार्किंग का नियम रहेगा लागू:


आयोग ने अभ्यर्थियों के विरोध के चलते समीक्षा अधिकारी की मुख्य परीक्षा के लिए 18 गुना अभ्यर्थियों को पास करने की मांग तो मान ली है लेकिन परीक्षा में बाद में लागू किए गए माइनस मार्किंग की व्यवस्था को अभी बरकरार रखा है. जबकि नोटिफिकेशन में माइनस मार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं थी.


20 सितंबर 2020 को होनी है RO/ARO की प्रारंभिक परीक्षा: समीक्षा अधिकारी 2016 की जो प्रारंभिक परीक्षा 20 सितंबर 2020 को आयोजित होने जा रही है दरअसल यह परीक्षा एक बार पहले भी 2016 में आयोजित की जा चुकी है लेकिन प्रारम्भिक परीक्षा का पेपर लीक हो जाने की वजह से यह परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. बता दें कि समीक्षा अधिकारी की जो प्रारंभिक परीक्षा रद्द की गई थी उस परीक्षा में भी माइनस मार्किंग का नियम लागू नहीं था. लेकिन अब इस परीक्षा के लिए माइनस मार्किंग का नियम लागू कर दिया गया है. 20 सितंबर 2020 को कुल 17 शहरों में आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 3.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हुआ है. 




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI