UPPSC Review Officer and Assistant Review Officer Mains Exam Admit Card: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी {सामान्य चयन/विशेष चयन} मुख्य परीक्षा 2016 {विज्ञापन संख्या ए-3/ई-1/2016} का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो कैंडिडेट्स यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा {UPPSC Review Officer and Assistant Review Officer Mains Exam2016} के लिए एप्लीकेशन अप्लाई किया था. वे अपने एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित नोटिस आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है.


UPPSC Review Officer (RO) and Assistant Review Officer Mains Admit Card 2016 Notice के लिए क्लिक करें


जो कैंडिडेट्स समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं वे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंकक पर क्लिक करके भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


UPPSC RO/ ARO 2016 Mains Admit Card- डायरेक्ट लिंक 


यूपीपीएससी आरओ –एआरओ मुख्य परीक्षा 2016 को प्रदेश के तीन जिलों- प्रयागराज, लखनऊ और गाजियावाद में दिनांक 22 दिसंबर और 23 दिसंबर 2020 को आयोजित की जायेगी.


UPPSC RO/ ARO 2016 Mains Admit Card- ऐसे करें डाउनलोड




  1. कैंडिडेट्स सबसे पहले यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें.

  2. उसके बाद होम पेज पर Admit Card :- CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ADVT. NO. A-3/E-1/2016 SAMIKSHA ADHIKARI/ SAHAYAK SAMIKSHA ADHIKARI (MAINS) EXAMINATION-2016 पर क्लिक करें.

  3. क्लिक करते ही एक नया टैब खुल जाएगा.

  4. इसमें कैंडिडेट्स अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डालें

  5. उसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में मेल /फीमेल सेलेक्ट करे. तत्पश्चात कैप्चा डालकर डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.

  6. क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जायेगा.

  7. इसे डाउनलोड कर लें.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI