UPPSC RO ARO Exam Dates 2023 Out: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए तारीख जारी कर दी है. यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा प्रदेश भर के जनपदों में बनाए गए विभिन्न केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी.


UPPSC RO ARO Exam Dates 2023: इतने पद हैं खाली


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 411 पद भरेगा. जिनमें समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) के पद शामिल हैं. उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 के लिए अप्लाई करने के लिए उन उम्मीदवारों को अनुमति प्रदान की गई है, जिन्होंने किसी भी विषय ग्रेजुएट किया है.


UPPSC RO ARO Exam Dates 2023: दो पाली में होगा आयोजन


इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से लेकर 11:30 तक होगी. जबकि दूसरी पाली 2:30 से 5:30 तक आयोजित की जाएगी. बताते चलें कि इस एग्जाम के लिए 09 नवंबर 2023 तक आवेदन स्वीकार किए गए थे. अब आयोग ने परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे.  उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह हर जरूरी अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.


UPPSC RO ARO Exam Dates 2023: 140 अंक की होगी परीक्षा


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के पदों के लिए एक तीन-चरणीय चयन प्रक्रिया आयोजित की जाती है. इनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट शामिल हैं. प्रारंभिक परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी. जिसमें 140 बहुविकल्पीय सवाल होते हैं. परीक्षा का कुल समय 2 घंटे है और कुल अंक 140 हैं. प्रारंभिक परीक्षा में जनरल स्टडीज और जनरल हिंदी सहित विभिन्न विषय शामिल होंगे.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply


यह भी पढ़ें- यहां निकली है 900 से ज्यादा पोस्ट पर वैकेंसी, आखिरी तारीख है बेहद नजदीक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI