UPPSC RO ARO Mains Exam Schedule 2016: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ), (सामान्य-विशेष) चयन परीक्षा-2016 की मुख्य परीक्षा से संबंधित तारीखों का ऐलान कर दिया है. यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2016 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई. ऑनलाइन फॉर्म भरने और उसके प्रिंट आउट की कॉपी सभी दस्तावेजों के सहित आयोग के कार्यालय में बाई हैण्ड या रजिस्टर्ड पोस्ट से पहुंचने की अंतिम तारीख 1 दिसंबर 2020 को शाम 5.00 तक है. इसके बाद किसी भी दशा में कोई भी आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
यूपीपीएससी आरओ/एआरओ मुख्य परीक्षा 2016 का शेड्यूल
यूपीपीएससी आरओ-एआरओ (सामान्य-विशेष) चयन परीक्षा-2016 की मुख्य परीक्षा 22 और 23 दिसंबर 2020 को आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगी. पहला पेपर सामान्य अध्ययन का 22 दिसंबर 2020 को पहली शिफ्ट में आयोजित होगा. यह पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा. वहीँ दूसरी शिफ्ट में सामान्य हिन्दी एवं आलेखन (परंपरागत) और सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण (वस्तुनिष्ठ) का पेपर होगा. 23 दिसंबर 2020 को पहली पाली में हिंदी निबंध का पेपर होगा.
आपको बतादें कि यूपीपीएससी आरओ-एआरओ (सामान्य-विशेष) चयन परीक्षा-2016 की प्रारंभिक परीक्षा सितंबर 2020 में आयोजित की गई थी. जो परीक्षार्थी प्रीलिम्स परीक्षा में सफल घोषित किये गए हैं. वे ही मुख्य परीक्षा में शामिल होंगें.
मुख्य परीक्षा का केंद्र प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में बनाया जाएगा. मुख्य परीक्षा के लिए सफल कैंडिडेट्स को इन्हीं तीन शहरों में से किसी एक शहर का चयन करना होगा.
यूपीपीएससी आरओ-एआरओ (सामान्य-विशेष) चयन मुख्य परीक्षा-2016 से संबंधित नोटिस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI