UP Board Class 10 Results: जानिये कब आ रहा है UP बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट
UP Board Class 10 Results: उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल बोर्ड के रिजल्ट 9 जून को घोषित किए जाएंगे. ये जानकारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने दी, उन्होंने बताया कि हाईस्कूल के परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के भीतर ही अंकपत्रों एवं प्रमाणपत्रों को विद्यालयों तक पहुंच दिया जाएगा. जिससे विद्यार्थियों को अगली कक्षा में दाखिला लेने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए विद्यार्थी अंकपत्र का विवरण नेट से डाउनलोड कर सकते हैं,
वर्मा के मुताबिक, इसके अलावा इस बार दो हजार से ज्यादा नकलची पकड़े गए हैं, परीक्षा के दौरान 600 से ज्यादा स्कूलों को ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया गया था. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 257 केंद्रों पर 27 अप्रैल से शुरू होकर 15 दिनों में पूरा हो गया,
इस बार 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन करवाया गया है. जबकि कई जिलों के संदिग्ध परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की अलग से जांच करवाई गई है
कैसे देखें अपना UP Board Class 10 रिजल्ट ?
- यूपी बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट अपना रिजल्ट और मार्कशीट http://upresults.nic.in/ पर जाकर देख सकते हैं.
- वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें.
- एग्जाम रिजल्ट के ऑप्शन पर जाएं.
- अपना रोल नंबर डालें.
- अपना रिजल्ट देखें.
- आप चाहें तो अपने रिजल्ट की फोटो कॉपी भी ले सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI