UP Board Results 2018: उत्तर प्रदेश एजुकेशन बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट इस महीने के अंत तक आ सकते हैं. मिली जानाकारी के मुताबिक 10वीं और 12वीं क्लास की आंसर शीट चेक हो चुकी हैं. इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि बोर्ड के रिजल्ट अप्रैल के दूसरे हफ्ते तक आएंगे. लेकिन कुछ सेंटरों पर कॉपी चेक होने में देरी के चलते अब ये रिजल्ट अप्रैल के अंत तक घोषित होंगे.


एजुकेशन बोर्ड ने पहले कहा था कि कॉपी चेक करने की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी हो जाएगी. यूपी में कॉपी चेक करने के लिए 248 सेंटर बनाए गए हैं. यूपी में इस साल करीब 55 लाख बच्चों ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम दिए हैं.


यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा है कि नए सेशन की शुरुआत 16 अप्रैल से होने जा रही है. साथ ही उन्होंने रिजल्ट के इस महीने के अंत तक आने की बात भी दी है.


पिछले साल की तरह इस साल भी यूपी बोर्ड एग्जाम के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक ही दिन आएंगे. पिछले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने की वजह से रिजल्ट आने में देरी हो गई थी. बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.upresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI