UPRTOU Exam June-2020: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपेन यूनिवर्सिटी {UPRTOU –यूपीआरटीओयू} में लास्ट ईयर सहित अन्य कोर्स की परीक्षाएं 8 सितम्बर 2020 से लेकर 9 अक्टूबर 2020 तक आयोजित कराई जाएंगी. इन परीक्षाओं को आयोजित कराने के संबंध में विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया गया. ऐसे छात्र जो इस यूनिवर्सिटी की यूजी या पीजी की लास्ट ईयर और सर्टिफिकेट या डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा में शामिल होने जा रहे है वे छात्र UPRTOU की ऑफिशियल वेबसाइट www.uprtou.ac.in पर जाकर विस्तृत शेड्यूल चेक कर सकते हैं.


दो और तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी परीक्षा- राजर्षि टंडन ओपेन यूनिवर्सिटी {UPRTOU} द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक यूजी और पीजी के लास्ट ईयर की परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी. वहीँ सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी.




इन तीन शिफ्टों में से फर्स्ट शिफ्ट में सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक पीजी डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, सेकंड शिफ्ट में सुबह 11:00 बजे से 02:00 बजे तक सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी जबकि लास्ट या थर्ड शिफ्ट में दोपहर बाद 03:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक डिप्लोमा कोर्स से सम्बंधित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इन तीनों शिफ्टों के लिए परीक्षा का समय 3-3 घंटे तय किया गया है.


सर्टिफिकेट और डिप्लोमा से रिलेटेड सभी परीक्षाएं 08 सितम्बर 2020 से शुरू होकर 16 सितम्बर 2020 तक पूरी करा ली जाएंगी. वहीँ अगर यूजी और पीजी के लास्ट ईयर की परीक्षाओं की बात की जाय तो ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर बाद 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोजित कराई जाएंगी. यूजी और पीजी की ये परीक्षाएं 17 सितम्बर 2020 से शुरू होकर 09 अक्टूबर 2020 तक ख़त्म हो जाएंगी.


नोट- छात्र परीक्षा प्रारंभ होने से लगभग एक हफ्ता पहले अपने एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.


UPRTOU Exam scheduule 2020




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI