उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत् उत्पादन सेवा आयोग के सचिव के द्वारा यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि उक्त विज्ञापन में वर्णित अन्य नियम एवं शर्तें पहले जैसे ही रहेंगी. ऐसे अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत् उत्पादन निगम लिमिटेड में जॉब करना चाहते हैं, वे अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तारीख तक अवश्य सब्मिट कर दें.
एक नजर विज्ञापन संख्या यू -37/यूपीआरवियूएसए / 2019 पर:
टोटल वैकेंसी -353 पद
पदों की जानकारी:
- असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) के लिए कुल पदों की संख्या -41,
- अकाउंटेंट (ट्रेनी) के लिए कुल पदों की संख्या -4,
- असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर के लिए कुल पदों की संख्या -10,
- स्टाफ नर्स के लिए कुल पदों की संख्या -18,
- फार्मासिस्ट के लिए कुल पदों की संख्या -17
- तकनीशियन ग्रेड || के लिए कुल पदों की संख्या -263 पद
नोट: विज्ञापन संख्या यू -37/यूपीआरवीयूएसए / 2019 के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही लॉग इन करें.
जरूरी तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख -7 मार्च
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख (परिवर्तन के पश्चात्) 6 मई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI