UPRVUNL JE Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के 196 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए 10 अप्रैल 2021 से आवेदन शुरू हो जाएंगे. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन फेज 1 और फेज 2 की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.


इतने पदों पर होगी भर्ती


जूनियर इंजीनियर के कुल 196 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इनमें जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 69 पद, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल के 78 पद, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन के 39 और जूनियर इंजीनियर कंप्यूटर साइंस के 10 पद हैं. इस सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए.


महत्वपूर्ण तारीखें


आवेदन शुरू होने की तारीख- 10 अप्रैल 2021


आवेदन की अंतिम तारीख- 05 मई 2021


आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 07 मई 2021


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा


इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंघित ट्रेड में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को देख लें. उम्र सीमा की बात करें, तो इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18-40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.


आवेदन शुल्क


इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.


ऐसे करें आवेदन


उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की वेबसाइट https://uprvunl.org/uprvunl पर जाकर अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. यहां आपको आवेदन लिंक व अन्य जरूरी जानकारी मिल जाएगी. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें.


RPSC Head Master Online Form 2021: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने हेडमास्टर के कई पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI