UPRVUNL JE Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम में जूनियर इंजीनियर बनने का बढ़िया मौका, 5 मई तक करें आवेदन
इंजीनियरिंग का डिप्लोमा हासिल कर चुके युवा इन 196 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. कैंडिडेट्स को 7 मई तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
UPRVUNL JE Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) की तरफ से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. निगम ने जूनियर इंजीनियर (JE) के 196 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. योग्य कैंडिडेट्स 5 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
किस ट्रेड के कितने पदों पर होगी भर्ती
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 69 पद, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल के 78 पद, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स/कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन के 39 पद और जूनियर इंजीनियर कंप्यूटर के 10 पदों पर इन भर्ती परीक्षा के जरिए नियुक्ति की जाएगी..
महत्वपूर्ण तारीखें
नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइऩ आवेदन शुरू होने की तारीख 10 अप्रैल 2021 है. आवेदन की आखिरी तारीख 5 मई 2021 निर्धारित की गई है. इसके अलावा उम्मीदवार आवेदन शुल्क 7 मई 2021 तक जमा कर सकते हैं. फिलहाल परीक्षा की तारीख निश्चित नहीं हुई है.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
जूनियर इंजीनियर के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए. उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है. एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अन्य ऑनलाइन माध्यमों से जमा किया जा सकता है.
इस लिंक से करें आवेदन
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की वेबसाइट https://uprvunl.org/uprvunl पर जाकर आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर आपको आवेदन फॉर्म का लिंक और अन्य विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.
FSSAI Recruitment 2021: एफएसएसएआई में 38 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI