UPRVUNL JE Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्तियां, जल्द शुरू होंगे आवेदन
शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक इन 196 पदों के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
![UPRVUNL JE Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्तियां, जल्द शुरू होंगे आवेदन UPRVUNL JE Recruitment 2021: UPRVUNL invites application for the post of junior engineer apply now uprvunl.org UPRVUNL JE Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्तियां, जल्द शुरू होंगे आवेदन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/25212325/govt-jobs.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPRVUNL JE Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के 196 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस बारे में निगम ने शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जल्द ही फुल नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखों का ऐलान किया जाएगा. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. योग्य कैंडिडेट निगम के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों के लिए होनी है भर्ती
जारी किए गए शार्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर इंजीनियर के कुल पदों की संख्या 196 है. इनमें जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 69 पद, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल के 78 पद, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन के 39 और जूनियर इंजीनियर कंप्यूटर साइंस के 10 पद हैं. फिलहाल मौजूद सूचना के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेन में इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. जल्द ही इस बारे में विस्तृत सूचना जारी की जाएगी.
शॉर्ट नोटिफिकेशन हुआ जारी
फिलहाल निगम ने इन भर्तियों का शॉट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें वैकेंसी की डिटेल दी हुई है. विभाग की तरफ से जल्द ही आवेदन की तारीख व उम्र सीमा जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए आप उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://uprvunl.org/uprvunl से जुड़े रहें. निगम की सभी सूचनाएं इस वेबसाइट पर जारी की जाती हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)