UPRVUNL Recruitment 2021: जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी, यहां चेक करें कब हैं एग्जाम
UPRVUNL ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2021 की तारीख घोषित कर दी हैं. परीक्षा 21 अक्टूबर 2021 से शुरू होकर 1 नवंबर 2021 तक उचित कोविड-19 दिशानिर्देशों के पालन के साथ आयोजित की जाएगी.
UPRVUNL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड या UPRVUNL ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है. टाइम टेबल के मुताबिक परीक्षा 22 अक्टूबर 2021 को उचित कोविड-19 दिशानिर्देशों के पालन के साथ आयोजित की जाएगी. परीक्षा तिथियों के बारे में ज्यादा जानकारी आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर ली जा सकती है.
उम्मीदवारों ये बात ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है जिसे परीक्षा हॉल में ले जाना अनिवार्य है. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर या पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
UPRVUNL भर्ती 2021- एग्जाम डेट्स
- जूनियर इंजीनियर ट्रेनी, इलेक्ट्रिकल - 21 अक्टूबर 2021
- जूनियर इंजीनियर ट्रेनी, इलेक्ट्रिकल - 24 अक्टूबर 2021
- जूनियर इंजीनियर ट्रेनी, मैकेनिकल - 24 अक्टूबर 2021
- जूनियर इंजीनियर ट्रेनी, मैकेनिकल – 25 अक्टूबर 2021
- जूनियर इंजीनियर ट्रेनी, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन - 1 नवंबर 2021
- जूनियर इंजीनियर ट्रेनी, कंप्यूटर - 1 नवंबर 2021
दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी परीक्षा
परीक्षा सीबीटी मोड में शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी. जूनियर इंजीनियर के पद के लिए UPRVUNL भर्ती 2021 परीक्षा सभी COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी, जैसे कि शारीरिक दूरी बनाए रखना, हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना, और अन्य. परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी और इसके दो भाग होंगे.
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है
उम्मीदवारों ध्यान दें कि एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे. परीक्षा के भाग 1 में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम से 150 प्रश्न होंगे. वहीं परीक्षा के भाग 2 में 50 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न जनरल नॉलेज, रीजनिंग और जनरल हिंदी से पूछे जाएंगे.
ये भी पढ़ें
JNU Answer Key 2021: आज जारी हो सकती है JNUEE 2021आंसर-की, ऑब्जेक्शन उठाने का भी मिलेगा मौका
SSC MTS Tier 1 Exam 2021: आज से MTS टियर 1 परीक्षा 2021 शुरू, चेक करें एग्जाम डे गाइडलाइन्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI