UPSC 2019: दिल्ली पुलिस जवान की बेटी को छठी रैंक, लेफ्टिनेंट गवर्नर ने बताया पुलिस के लिए गौरवमयी पल
दिल्ली पुलिस जवान की बेटी को UPSC की परीक्षा में छठी रैंक मिली है.उसकी कामयाबी पर लेफ्टिनेंट गवर्नर बैजल ने गौरवमयी पल बताया है.
![UPSC 2019: दिल्ली पुलिस जवान की बेटी को छठी रैंक, लेफ्टिनेंट गवर्नर ने बताया पुलिस के लिए गौरवमयी पल UPSC 2019: Delhi Lieutenant Governor congratulates daughter of Delhi Police official for securing AIR- 6 UPSC 2019: दिल्ली पुलिस जवान की बेटी को छठी रैंक, लेफ्टिनेंट गवर्नर ने बताया पुलिस के लिए गौरवमयी पल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/05154959/pjimage-90.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPSC 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट में दिल्ली पुलिस के जवान की बेटी को छठी रैंक मिली है. उसकी शानदार कामयाबी पर लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने बधाई दी है.
UPSC में सफलता पर लेफ्टिनेंट गवर्नर ने दी बधाई
UPSC का रिजल्ट जारी होने पर लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने ट्वीट किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर लिखा, "परीक्षा में छठी रैंक लानेवाली पुलिस जवान की बेटी की कामयाबी पर बधाई. विशाखा के उज्जवल भविष्य और तरक्की की कामना करता हूं. पुलिस जवान की बेटी का छठी रैंक लाना दिल्ली पुलिस के लिए गौरवमयी पल है."
दिल्ली पुलिस जवान की बेटी को छठी रैंकHeartiest congratulations to Vishakha D/o Delhi Police ASI Raj Kumar for securing 06th rank in UPSC 2019. Wish her successful & fulfilling career.
Indeed a proud moment for @DelhiPolice ! — LG Delhi (@LtGovDelhi) August 4, 2020
आपको बता दें कि विशाखा के पिता राज कुमार पुलिस विभाग में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. इस बार की परीक्षा में कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. सफल उम्मीदवारों की सूची में पहली रैंक पानेवाले प्रदीप सिंह हैं जबकि दूसरे टॉपर जतिन किशोर और तीसरी पायदान पर प्रतिभा वर्मा रही हैं. पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने भी दिल्ली पुलिस परिवार के पांच सदस्यों की UPSC की परीक्षा में सफलता पर बधाई दी है. परीक्षा में सफल होनेवाले उम्मीदवारों में 304 सामान्य वर्ग, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी वर्ग के परीक्षार्थी शामिल हैं. फिलहाल UPSC ने 182 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा है.
IAS Success Story: कभी, शादी न करने के लिए अभिलाषा को मनाना पड़ा था मां-बाप को, आज हैं IAS ऑफिसर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)