UPSC IES ISS Admit Card 2022: जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी आईईएस आईएसएस (UPSC IES and ISS) परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उनके लिए बेहद शानदार खबर है. यूपीएससी ने इंडियन स्टैटिसटिकल सर्विस / इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जामिनेशन के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक साइट upsconline.nic.in पर जाकर अपना अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


UPSC द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 24 जून से 26 जून 2022 तक किया जाएगा. एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.


इतने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती परीक्षा के द्वारा इंडियन इकोनामिक सर्विस में कुल 24 पद और इंडियन स्टैटिसटिकल सर्विस में कुल 29 पदों को भरा जाएगा. यानी कि इस भर्ती परीक्षा के द्वारा कुल 53 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों से 6 अप्रैल से 26 अप्रैल 2022 के मध्य ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. उम्मीदवार किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.  


इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • चरण 1: प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिख रहे ‘e-Admit Cards for Various Examinations of UPSC’ के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: अब वह Indian Economic Service Examination या Indian Statistical Sevice Examination 2022 के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

  • चरण 5: इस पेज पर उम्मीदवार सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • चरण 6: अब उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

  • चरण 7: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.


Rajasthan Police Constable Bharti 2022: राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा को लेकर सामने आ रहा है ये अहम अपडेट, आपने देखा क्या?


Chhattisgarh Schools: इस तारीख से खुलेंगे छत्तीसगढ़ के स्कूल, शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए हो रही हैं ये तैयारियां


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI