UPSC Admit Card 2024: यूपीएससी ने जारी किए आईईएस- आईएसएस एग्जाम के एडमिट कार्ड, यहां है डायरेक्ट लिंक
UPSC IES, ISS Admit Card 2024 Released: यूपीएससी की तरफ से आज भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
UPSC IES, ISS Admit Card 2024 Out: जिन उम्मीदवारों ने आईईएस और आईएसएस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उनके लिए बेहद ही बढ़िया खबर है. संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से आज भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा एग्जाम 2024 के लिए प्रवेश पत्र रिलीज़ कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsconline.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. अप्लाई करने वाले उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल आईईएस/ आईएसएस की परीक्षा का आयोजन 21 जून को किया जाएगा.
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करना होगा. आपको परीक्षा में उपस्थित होने के लिए परीक्षा केंद्र पर ई-प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट दिखाना जरूरी होगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
UPSC IES, ISS Admit Card 2024 Out: ये हैं जरूरी डेट्स
- एग्जाम के लिए आवेदन शुरू होने की डेट- 10/04/2024
- अप्लाई करने की अंतिम डेट- 30/04/2024
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम डेट- 30/04/2024
- फॉर्म में सुधार की डेट- 01-07 मई 2024
- एडमिट कार्ड जारी होने की डेट- 14/06/2024
- कब होगी परीक्षा- 21/06/2024
UPSC IES, ISS Admit Card 2024 Out: इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in. पर जाएं.
- स्टेप 2- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर यूपीएससी आईईएस और आईएसएस एडमिट कार्ड के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3- फिर उम्मीदवार के सामने एक नई विंडो खुल जाएगी.
- स्टेप 4- अब उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल आईडी और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 5- इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 6- अभ्यर्थी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें.
- स्टेप 7- अंत में उम्मीदवार इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.
डायरेक्ट लिंक के जरिए करें डाउनलोड
यह भी पढ़ें- कौन हैं नीट यूजी के खिलाफ याचिका दायर करने वाले अलख पांडे, मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए क्यों उठाई आवाज?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI