UPSC and NEET Exam 2020 Latest Update: यूपीएससी और नीट की परीक्षाओं के बारे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय और कार्मिक मंत्रालय ने लॉक डाउन खत्म होने के बाद आयोजित कराने का फैसला किया है. मंत्रालय ने कहा है कि इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, मेडिकल व प्रबंधन जैसे उच्च टेक्नीकल कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट आदि जैसी प्रवेश परीक्षाएं फिलहाल नहीं ली जाएंगी. इन प्रवेश परीक्षाओं की तिथियाँ अभी निर्धारित नहीं की गई है. इन का निर्धारण लॉक डाउन के खत्म होने बाद किया जायेगा.
इसके अलावा लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा ली जाने वाली विभिन्न परीक्षाएं भी कोविड -19 के संक्रमण और लॉकडाउन के कारण अभी नहीं ली जा सकेंगी. इन परीक्षाओं के लिए तिथियों की घोषणाएँ लॉकडाउन समाप्त होने के उपरांत ही की जायेगी.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश भर में अनेक स्टूडेंट्स अपने भविष्य को तलाशने और तराशने के लिए नीट एवं अन्य प्रबंधन परीक्षाओं की तैयारी कर रहें हैं. जब भी स्थिति सामान्य हो जाएगी तब यह परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी.
केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा है कि छात्रों को इस लॉकडाउन का लाभ अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में करना चाहिए. उन्होंने कहा कि छात्रों को असुरक्षित नहीं महसूस करना चाहिए. हमने सभी तकनीकी प्रवेश परीक्षाओं को पीछे कर दिया है. छात्रों की तैयारी के लिए ऑनलाइन पाठ्य सामग्री दी गई है. जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हो सकती है. स्टूडेंट्स अपनी परीक्षाओं की तैयारी केलिए इस अतिरिक्त समय का सदुपयोग करना चाहिए.
यूपीएसी के माध्यम से होने वाली परीक्षाओं के बाबत कार्मिक मंत्रालय ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि सामजिक दूरी सहित मौजूदा लॉकडाउन के मद्दे नजर यह फैसला किया गया है. क्योंकि इन परीक्षाओं के लिए देश के विभिन्न भागों के परीक्षार्थियों को यात्राएं करनी पड़ती हैं. हालाँकि मंत्रालय ने अभी परीक्षाओं की तिथियों के बारें में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. परिस्थितियों की समीक्षा करने के बाद इसकी घोषणा की जायेगी.
विदित हो कि कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसके कारण देश में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रकार की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI