UPSC CAPF Exam 2019-20: कल रिलीज होंगे इंटरव्यू के एडमिट कार्ड, upsc.gov.in से करें डाउनलोड
Union Public Service Commission कल यानी 23 अक्टूबर को UPSC Central Armed Police Force परीक्षा 2019-20 के इंटरव्यू के एडमिट कार्ड रिलीज करेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर.
UPSC CAPF 2019-20 Interview Admit Card To Release Tomorrow: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन कल यानी 23 अक्टूबर को यूपीएससी सीएपीएफ 2019-20 परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज करेगा. ये एडमिट कार्ड इंटरव्यू के लिए हैं और बचे हुए कैंडिडेट्स के लिए जारी किए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा का इंटरव्यू देने जा रहे हों, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – upsc.gov.in.
कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें ताकि कोई भी नया अपडेट उनसे न छूटे.
केवल ई-एडमिट कार्ड होंगे इश्यू –
यूपीएससी सीएपीएफ एडमिट कार्ड्स के संबंध में एक ध्यान देने वाली बात और है. ये एडमिट कार्ड्स केवल ई-फॉर्म में रिलीज होंगे यानी पेपर पर एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं होंगे. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं और बाद में इनका अलग से प्रिंट निकाल सकते हैं. यह ई-समन लेटर ही कमीशन उपलब्ध कराएगी. जैसा कि हम जानते ही हैं कि बिना एडमिट कार्ड के कैंडिडेट्स साक्षात्कार के लिए नहीं जा सकते इसलिए इन्हें समय से डाउनलोड कर लें.
इन तारीखों पर होगा साक्षात्कार –
यूपीएससी सीएपीएफ इंटरव्यू 16 से 20 नवंबर 2020 और 22 से 25 नवंबर 2020 के बीच आयोजित होंगे. ये इंटरव्यू एक दिन में दो शिफ्ट्स में आयोजित किए जाएंगे. इनमें उपस्थित होने के लिए कैंडिडेट्स को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ऑफिस, ढ़ोलपुर हाउस, शांहजहां रोड, नई दिल्ली जाना होगा. इंटरव्यू के समय कैंडिडेट अपने साथ ओरिजिनल पेपर्स जैसे डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, एजुकेशन आदि से जुड़े कागज आदि जरूर ले जाएं.
बाकी इंटरव्यू के विषय में विस्तार से जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से पा सकते हैं.
BSE Odisha क्लास 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित, इस वेबसाइट पर करें चेक IAS Success Story: इंजीनियर से IAS बनने में लग गए पांच साल, बार-बार हुए असफल पर जावेद ने नहीं मानी हारEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI