UPSC CAPF 2021 Interview Dates Out: संघ लोक सेवा आयोग ने सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेस यानी सीएपीएफ परीक्षा 2021 के लिए इंटरव्यू की तारीखें जारी कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो और जो इस स्टेज तक पहुंच गए हों, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – upsc.gov.in. यहां से कैंडिडेट्स को इंटरव्यू शेड्यूल के अलावा अन्य अहम जानकारी भी मिल जाएंगी.


इन तारीखों पर होगा साक्षात्कार


यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा के लिए साक्षात्कार का आयोजन 28 मार्च से 26 मई 2023 के बीच किया जाएगा. इंटरव्यू दो शिफ्ट में आयोजित होंगे. साक्षात्कार राउंड के लिए कुल 378 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है.


पहले ये पर्सनेलिटी टेस्ट/इंटरव्यू का आयोजन 31 अक्टूबर से 22 नवंबर 2022 के बीच होना ता लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब फिर से इंटरव्यू टेस्ट की तारीखें रिलीज की गई हैं.


क्या लिखा है नोटिस में


इस बारे में आयोग ने जो नोटिस जारी किया है उसके मुताबिक पर्सनेलिटी टेस्ट यानी इंटरव्यूज के लिए कैंडिडेट्स को जल्द ही ई-सम्मन लेटर उपलब्ध कराए जाएंगे. जारी होने के बाद एडमिट कार्ड कमीशन की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए इन दोनों वेबसाइट्स की मदद ली जा सकती है – upsc.gov.in और upsconline.in.


अपने साथ ये चीजें जरूर ले जाएं


कैंडिडेट्स को ये सलाह दी जाती है कि वे इंटरव्यू वाले दिन अपने साथ दो आइडेंटिकल फोटोग्राफ्स और सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स भी ले जाएं. मोटे तौर पर डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन का सर्टिफिकेट, कास्ट या कम्यूनिटी का सर्टिफिकेट आदि ले जाना है. कोई भी जरूरी सर्टिफिकेट अगर इंटरव्यू के समय उपलब्ध नहीं होगा तो कैंडिडेट को साक्षात्कार में भाग नहीं लेने दिया जाएगा.


इंटरव्यू शेड्यूल देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: GAIL में निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI