UPSC CAPF AC Exam 2020 Notification Postponed: पूरे देश में हुए लॉकडाउन के कारण यूपीएससी ने यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन फिलहाल के लिये स्थागित कर दिया है. वे सभी कैंडिडेट्स जो बेसब्री से नोटिस रिलीज़ होने का वेट कर रहे थे, उन्हें अभी और इंतजार करना होगा. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन पुराने शिड्यूल के हिसाब से 22 अप्रैल को जारी होना था, जिसे अब कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण टाल दिया गया है.


यही नहीं पुराने कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी सीएपीएफ एसी की प्री परीक्षा 09 अगस्त 2020 को आयोजित होनी थी. लेकिन इस कोरोना लॉकडाउन ने पूरा शेड्यूल ही बदलकर रख दिया है. इस बारे में यूपीएससी की कहना है कि नई नोटिस रिलीज़ की तारीखों के विषय में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिये समय-समय पर यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. क्योंकि नोटिस रिलीज़ से लेकर किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर ही प्रकाशित होगी. ऐसा करने के लिये यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.upsc.gov.in.


हर साल लाखों कैंडिडेट करते हैं आवेदन –


आपकी जानकारी के लिये यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि संघ लोक सेवा आयोग, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए हर साल सीएपीएफ एसीज़ भर्ती परीक्षा आयोजित करता है. इन बलों में इनरोल कराने के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. स्नातक पास इस परीक्षा के लिये आवेदन करने के पात्र हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक और चिकित्सा परीक्षण तथा साक्षात्कार के आधार पर होता है. चयनित उम्मीदवारों को सीएपीएफ एसी के रूप में तैनात किया जाता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI