UPSC CAPF Admit Card 2022: अगर आपने भी सीएपीएफ परीक्षा के लिए आवेदन किया था, तो आपके लिए बेहद अच्छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आज केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीएपीएफ 2022 परीक्षा के लिए आवेदन किया था. वह उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


ये है रिक्ति विवरण
यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती परीक्षा 2022 (UPSC CAPF Recruitment Exam 2022) के द्वारा कुल 253 पदों पर भर्ती होनी है.


ऐसे होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा.


कब होगी परीक्षा
सीएपीएफ परीक्षा 2022 यूपीएससी (UPSC) द्वारा 7 अगस्त (रविवार) को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. पहला पेपर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.


UPSC CAPF Admit Card 2022: इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर, व्हाट्स न्यू सेक्शन के तहत “ई-एडमिट कार्ड: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा, 2022” पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार भविष्य के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकाल लें.


​IAS Success Story: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के दौरान अपनी सोच सकारात्मक रखें उम्मीदवार, आईएएस अनुपमा ने दी ये सलाह


​Agniveer Navy Recruitment: इंडियन नेवी में निकली 200 पदों पर भर्ती, 10वीं पास उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI