यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं. इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से इसे देख सकते हैं.


यूपीएससी सीएपीएफ इन पदों पर होगी भर्ती  
आपको बता दें कि इस उत्तर कुंजी का परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवारों को काफी समय से इंतजार था. इस भर्ती अभियान के द्वारा सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट के 159 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. इसके तहत सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में 36 पदों, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) में 67 पदों इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) में 20 पदों, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में 1 पद और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में 35 पदों पर भर्ती होगी. सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए ये परीक्षा आठ अगस्त 2021 को अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी. अभ्यर्थियों का चयन रिटेन एग्जाम, शारीरिक मानकों / शारीरिक दक्षता परीक्षण, इंटरव्यू / व्यक्तित्व परीक्षण में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाना है.


यूपीएससी सीएपीएफ उत्तर कुंजी 2022 इस प्रकार करें डाउनलोड



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद परीक्षा अनुभाग पर क्लिक करें और ‘उत्तर कुंजी’ पर जाएं.

  • चरण 3: अब एक नया पेज खुल जाएगा.

  • चरण 4: उम्मीदवार अब ‘सीएपीएफ आंसर की 2022 पीडीएफ’ डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 5: इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक पीडीएफ खुलेगा.

  • चरण 6: यूपीएससी सीएपीएफ उत्तर कुंजी 2022 पीडीएफ डाउनलोड करें.


​दिल्ली विश्वविद्यालय के इस कॉलेज में निकली है नॉन टीचिंग स्टाफ के कई पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन


​JKSSB अकाउंट असिस्टेंट आंसर की जारी, इस साइट पर करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI