UPSC ने CAPF 2020 रिक्रूटमेंट के अंतर्गत 209 पदों पर मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई
Union Public Service Commission ने Central Armed Police Force 2020 रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑफिशियल वेबसाइट से करें आवेदन.
UPSC CAPF Recruitment 2020: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स 2020 रिक्रूटमेंट के अंतर्गत 209 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस बाबत विज्ञापन यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है जहां से इस बारे में विस्तार में जानकारी पायी जा सकती है. इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस आरंभ हो चुका है. अगर आप भी इच्छुक और योग्य हों तो इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं – upsc.gov.in. याद रहे अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें क्योंकि अंतिम तारीख निकलने के बाद कोई भी एप्लीकेशन स्वीकार नहीं होगा. सीएपीएफ के इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 07 सितंबर 2020 है.
वैकेंसी विवरण –
यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेस के लिए 209 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन 209 पदों में से 78 बीएसएफ के, 69 सीआईएसएफ के, 27 आईटीबीपी के, 22 एसएसबी के और 13 सीआरपीएफ के लिए हैं.
अगर इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता की बात करें तो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होल्डर कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जहां तक बात आयु सीमा की है तो कैंडिडेट की उम्र 20 वर्ष से कम और 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
ऐसे करें अप्लाई –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- वहां सीधे हाथ की तरफ एग्जामिनेशन नोटिफिकेशन ऑप्शन नाम की टैब होगी उस पर क्लिक करें.
- यहां apply here नाम के लिंक पर क्लिक करें.
- इतना करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.
- इस पेज पर ‘ONLINE APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC’ नाम का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
- इस लिंक के अंदर एक और लिंक होगा, जिस पर लिखा होगा ‘CAPF’ रिक्रूटमेंट एग्जाम, इस पर क्लिक करें.
- सारे निर्देश ध्यान से पढ़ लें और नेक्स्ट पर क्लिक कर दें.
- यहां आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा.
- इस फॉर्म में जो भी जानकारियां मांगी जा रही हों, वे सही-सही भर दें.
- अब अपनी फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें.
- एप्लीकेशन फीस भरें और सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI