UPSC CDS 2021: यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन हुए आरंभ, यहां पढ़ें जरूरी डिटेल्स
UPSC Combined Defence Services Exam 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है. विस्तार से जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
UPSC CDS 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2021 के एप्लीकेशन फॉर्म रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – upsc.gov.in. ये एप्लीकेशन कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस (CDS) I, 2021 परीक्षा के हैं. आज शुरू हुयी यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 नवंबर 2020 शाम 6 बजे तक चलेगी. यानी आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर है. ऊपर बतायी गई वेबसाइट के साथ ही कैंडिडेट upsconline.nic.in पर भी आवेदन कर सकते हैं. इस साल कुल 345 वैकेंसीज के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें –
यूपीएससी सीडीएस वन परीक्षा के लिए आवेदन आरंभ होने की तारीख – 28 अक्टूबर 2020.
यूपीएससी सीडीएस वन परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख – 07 नवंबर 2020.
यूपीएससी सीडीएस वन परीक्षा की आयोजन तारीख – 07 फरवरी 2021
यूपीएससी सीडीएस वन परीक्षा के एप्लीकेशन विदड्रॉ करने की तारीख – 24 नवंबर से 30 नवंबर 2020, शाम 6 बजे तक.
कैसे करें अप्लाई –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी upsc.gov.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा UPSC CDS I 2021 Registration Link, इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां कैंडिडेट्स को सभी डिटेल्स भरने होंगे ताकि उसका रजिस्ट्रेशन पूरा हो सके.
- इसी रजिस्ट्रेशन आईडी का इस्तेमाल करके एप्लीकेशन फॉर्म के पार्ट टू को भरें.
- अब पूरा फॉर्म भर दें और उसके बाद एक प्रिंट निकालकर अपने पास जरूर रख लें.
अन्य जानकारियां –
यूपीएससी सीडीएस वन परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 200 रुपए फीस देनी होगी. जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी है.
परीक्षा तारीख से करीब तीन हफ्ते पहले कैंडिडेट्स को ई-एडमिशन सर्टिफिकेट इश्यू किए जाएंगे. इन्हें ऑफिशियल वेबसाइट से पाया जा सकता है. कैंडिडेट्स से यह भी अनुरोध है कि ताजा जानकारियां पाने के लिए वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें ताकि कुछ भी महत्वपूर्ण उनसे न छूटे.
UPSC Mains Exam 2020: यूपीएससी मुख्य परीक्षा का एप्लीकेशन फॉर्म हुआ रिलीज, जानें विस्तार से GATE 2021: एप्लीकेशन में बदलाव के लिए विंडो खुली, gate.iitb.ac.in पर करें सुधारEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI