UPSC CDS 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज, upsc.gov.in से करें डाउनलोड
Union Public Service Commission ने यूपीएससी Combined Defence Services Exam 2020 का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. ऐसे करें डाउनलोड.
UPSC CDS 2020 Admit Card Released: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में बैठ रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upsc.gov.in. ये हॉल टिकट्स यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस एग्जामिनेशन (II) 2020 के हैं. इस बाबत नोटिस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है.
इस तारीख को होगी परीक्षा –
यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2020, नवंबर महीने की आठ तारीख को आयोजित होगी, जिसके हॉल टिकट आज रिलीज कर दिए गए हैं. परीक्षा देशभर के विभिन्न टेस्ट सेंटर्स पर आयोजित होगी. साथ ही परीक्षा के दौरान कोविड से बचाव के लिए सभी गाइडलाइंस भी फॉलो की जाएंगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे एग्जाम हॉल में ई - एडमिट कार्ड की कॉपी लेकर जाएं. बिना एडमिट कार्ड के उन्हें परीक्षा नहीं देने दिया जाएगा. इसके साथ ही एक ब्लैक बॉल प्वॉइंट पेन भी अपने साथ ले जाएं.
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार, “यह भी ध्यान दें कि परीक्षा स्थल में प्रवेश, परीक्षा के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले बंद हो जाएगा. प्रवेश बंद करने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी ”. इसलिए समय से एग्जाम सेंटर पहुंचे.
ऐसे डाउनलोड करें हॉल टिकट –
- हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, यानी upsc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘e – admit card Combined Defence Services Examination (II), 2020.
- इस लिंक पर क्लिक करने से जो पेज खुले इस पर देखें, click here, कहां लिखा है.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
- यहां लिखे निर्देश ध्यान से पढ़ें.
- अब दिए गए ऑप्शंस में से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन चुनें.
- यहां लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका यूपीएससी सीडीएस एडमिट कार्ड 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें.
- बाकी परीक्षा से संबंधित जरूरी निर्देश जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI