(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPSC CDS I परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई आरंभ, यहां जानें विस्तार से
UPSC Combined Defence Services Examination (I) 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है, upsc.gov.in पर ऐसे करें अप्लाई.
UPSC CDS I Registration 2021 Begins: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस एग्जामिनेशन (I) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए एलिजिबिल हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए निर्देशों के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – upsc.gov.in. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं और अप्लाई करने की अंतिम तारीख है – 17 नवंबर 2020, शाम 6 बजे तक. यही नहीं वे कैंडिडेट्स जो किसी कारण से अपने एप्लीकेशन विदड्रॉ करना चाहते हैं, वे 24 से 30 नवंबर 2020 के मध्य ऐसा कर सकते हैं. किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. साथ ही एप्लीकेशन विदड्रॉ करने की प्रक्रिया भी वेबसाइट पर डिटेल में देखी जा सकती है.
न्यूनतम योग्यता
इस परीक्षा के लिए योग्यता भिन्न और इस प्रकार है –
- आईएमए और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री धारक अप्लाई कर सकते हैं.
- इंडियन नेवल एकेडमी के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री वाले आवेदन कर सकते हैं.
- एयरफोर्स एकेडमी के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. बस ध्यान रहे कि कैंडिडेट के पास प्लस टू में फिजिक्स और मैथ्स विषय हों. इसके अलावा बीई किए कैंडिडेट भी फॉर्म भर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी upsconline.nic.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘Online Application For Various Examinations Of UPSC’.
- इसके बाद पार्ट I रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और बेसिक जानकारियां दें.
- इसके बाद पार्ट II पर जाएं और रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन फीस भरें और जरूर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने पर आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक मैसेज आएगा.
- ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद एप्लीकेशन की हार्डकॉपी कमीशन को भेजने की जरूरत नहीं है. हालांकि इसका प्रिंट निकालकर अपने पास जरूर रख लें जो भविष्य में काम आ सकता है.
- इस परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फीस 200 रुपए है. हालांकि महिला उम्मीदवारों और आरक्षित श्रेणी को फीस नहीं देनी है. विस्तार से जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI