UPSC CDS I 2024 Final Merit List: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS I) 2024 की अंतिम मेरिट सूची जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार यह मेरिट लिस्ट 121वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (पुरुष) (गैर-तकनीकी) कोर्स और 35वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (महला) (गैर-तकनीकी) कोर्स के लिए तैयार की गई है. कुल 590 उम्मीदवारों ने इस सूची में स्थान पाया है. इनमें 470 पुरुष और 120 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. ये कोर्स अप्रैल 2025 से शुरू होंगे.
यह भी पढ़ें: लाखों रुपये का होगा पहला पैकेज, नौकरी की नहीं कोई टेंशन- ये हैं आपके लिए बेस्ट
पाठ्यक्रम में शामिल नाम
अधिसूचना में बताया गया है कि लिस्ट में उन उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं जिन्हें भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून, नौसेना अकादमी, एझिमाला (केरल) और वायुसेना अकादमी, हैदराबाद के उड़ान-पूर्व प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में पहले ही सिफारिश की जा चुकी थी.
यह भी पढ़ें: जहां खत्म हुए सपने, वहीं से शुरू हुई उड़ान; बैक पेपर से UPSC टॉप तक की दास्तान
महत्वपूर्ण जानकारी
मेरिट सूची तैयार करते समय मेडिकल परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है.सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है और सेना मुख्यालय द्वारा उनकी जन्मतिथि और शैक्षिक योग्यता का सत्यापन किया जाएगा. UPSC ने कहा है कि चयनित उम्मीदवारों के प्राप्तांक 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे और ये 30 दिनों तक वेबसाइट पर रहेंगे.
मेरिट सूची डाउनलोड करने का तरीका
- उम्मीदवार सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर 'नया क्या है' (What’s New) सेक्शन पर क्लिक करें.
- संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2024 (OTA) लिंक पर क्लिक करें.
- खुलने वाली पीडीएफ में अपना रोल नंबर और नाम जांचें.
- पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट रखें.
यह भी पढ़ें: क्या है पंचायत से पार्लियामेंट 2.0 क्रैश कोर्स, जानें किन 502 महिलाओं को मिला है मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI