संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 24 अगस्त  2021 यानी आज UPSC CDS II 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके पास आज भर का मौका है वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी.


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 339 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें इंडियन मिलिट्री एकेडमी में 100 वैकेंसी, इंडियन नेवी एकेडमी में 22 वैकेंसी, एयर फोर्स एकेडमी में 32 रिक्तियां और ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में 185 वैकेंसी हैं.


UPSC CDS II 2021 के लिए आवेदन कैसे करें 



  • सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध UPSC CDS II 2021 लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.

  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • आवेदन पत्र पूर भर जाने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें.

  • आपका आवेदन जमा हो चुका है.

  • इसके बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


आवेदन शुल्क


उम्मीदवारों (महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को छोड़कर जिन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है) को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. उम्मीदवार या तो एसबीआई की किसी भी ब्रांच में आवेदन शुल्क नकद जमा कर सकते हैं या भारतीय स्टेट बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके फीस का पेमेंट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें 


UP School Reopening : उत्तर प्रदेश में आज से खुले कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल, इन शर्तों का पालन अनिवार्य


CBSE Exam 2021: 25 अगस्त से है 10वीं-12वीं की इम्प्रूवमेंट, कम्पार्टमेंट परीक्षा, चेक करें एडमिट कार्ड डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI