UPSC CDS II 2024: यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें रजिस्ट्रेशन
UPSC CDS 2 2024: सीडीएस 2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
![UPSC CDS II 2024: यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें रजिस्ट्रेशन UPSC CDS II 2024 registration starts know how to apply at upsc.gov.in Direct link here UPSC CDS II 2024: यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें रजिस्ट्रेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/f900ac12512bdd79899b750a3760d82c1715765860342349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPSC CDS II 2024 Registration: यूपीएससी ने सीडीएस 2 के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 04 जून तक upsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क 200 रुपये है, जिसे ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन पत्र भर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2024 के जरिए भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला, वायु सेना अकादमी हैदराबाद ओटीए चेन्नई और अन्य के लिए कुल 459 भर्तियां निकली हैं.
UPSC CDS II 2024 Registration: ये है रिक्ति विवरण
- भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून- 100
- भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला- 32
- वायु सेना अकादमी, हैदराबाद-32
- अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 122वीं एसएससी (पुरुष) (एनटी) - 276
- अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 36वीं एसएससी महिला (एनटी) - 19
UPSC CDS II 2024 Registration: उम्र सीमा
- आईएमए के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2001 से पहले और 1 जुलाई 2006 के बाद नहीं हुआ हो.
- भारतीय नौसेना अकादमी के लिए केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 2001 से पहले और 1 जुलाई 2006 के बाद न हुआ हो.
- वायु सेना अकादमी के लिए 1 जुलाई 2025 को उम्मीदवार की उम्र 20 साल से लेकर 24 साल के मध्य होनी चाहिए.
- ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी के लिए अविवाहित पुरुष आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2000 से पहले और 1 जुलाई 2006 के बाद नहीं हुआ हो.
UPSC CDS II 2024 Registration: कितना देना होगा आवेदन शुल्क
सीडीएस 2 के लिए आवेदन शुल्क एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को छोड़कर सभी श्रेणियों के लिए 200 रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
UPSC CDS II 2024 Registration: ये हैं जरूरी डेट्स
- किस दिन जारी हुआ नोटिफिकेशन: 15/05/2024
- आवेदन शुरू होने की डेट: 15/05/2024
- कब खत्म हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया: 04/06/2024
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आखिरी तारीख: 04/06/2024
- किस दिन होगी परीक्षा: 01/09/2024
UPSC CDS II 2024 Registration: कैसे करें आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार मांगी गई डिटेल्स भरें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 7: आवेदन पत्र को उम्मीदवारों सबमिट कर दें.
- स्टेप 8: फिर उम्मीदवार इसको डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
डायरेक्ट लिंक की मदद से करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)