UPSC CDS, NDA II परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
UPSC: यूपीएससी सीडीएस II व एनडीए II परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रक्रिया चल रही है. जिसके लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
UPSC CDS, NDA II: संघ लोक सेवा आयोग संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) II और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) II परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो उम्मीदवार इन परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
बता दें कि ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 6 जून की शाम 6 बजे तक जमा किया जा सकता है. जबकि उम्मीदवार आवेदन में सुधार 7 जून से 13 जून तक चलेगी. यूपीएससी सीडीएस/एनडीए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 3 सितम्बर को आयोजित की जाएगी.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
नोटिफिकेशन के अनुसार सीडीएस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता ग्रेजुएशन निर्धारित की गई हैं. जबकि एनडीए की भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता 12वीं पास तय की गई है.
उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 से 24 साल के मध्य तय किया गया है. साथ ही सीडीएस और एनडीए दोनों भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अविवाहित होना चाहिए. विवाहित व्यक्ति इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला अभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है.
इस तरह करें अप्लाई
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर यूपीएससी सीडीएस 2023/यूपीएससी एनडीए 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब उम्मीदवार 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 4: फिर उम्मीदवार जरूरी क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.
- चरण 5: अब उम्मीदवार के सामने एक नई विंडो खुलेगी जहां अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरें.
- चरण 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र को सबमिट करें.
- चरण 7: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
- चरण 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- DFCCIL Jobs 2023: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया में निकली 535 पद पर वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI