UPSC CISF Recruitment 2021: आधिकारिक नोटिस रिलीज, upsc.gov.in से ऐसे करें अप्लाई
UPSC CISF रिक्रूटमेंट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ हो चुके हैं. इन स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं.
UPSC CISF Recruitment 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सीआईएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट्स (एग्जीक्यूटिव) लिमिटिड डिपार्टमेंटल कांपटीटिव एग्जाम 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – upsc.gov.in.
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 23 पदों को भरा जाएगा. इस परीक्षा के द्वारा सेंट्रल इंडिस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट्स (एग्जीक्यूटिव) की भर्ती होगी.
महत्वपूर्ण तारीखें –
यूपीएससी सीआईएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट्स (एग्जीक्यूटिव) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर 2020तय की गई है. इस तारीख को शाम 6 बजे तक अप्लाई किया जा सकता है. इसके बाद एप्लीकेशन लिंक डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.
इसके साथ ही ऑनलाइन एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी जिसे प्रिंटेड कॉपी भी कहते हैं, बाकी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट्स के साथ 31 दिसंबर 2020 तक सीआईएसएफ ऑफिस पहुंच जानी चाहिए. यहां पर आगे की प्रक्रिया होगी, जिसके तहत सीआईएसएफ वैरीफिकेशन करेगा और संतुष्ट होने पर कमीशन को एप्लीकेशन फॉरवर्ड करेगा.
एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी भेजने का पता है - महानिदेशक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, 13, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड, नई दिल्ली 110003.
कैसे करें आवेदन –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर.
- यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – Application for CISF-LDCE, 2021.
- कैंडिडेट्स को फॉर्म भरने के पहले खुद को रजिस्टर करना होगा.
- लॉग इन बटन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन एकाउंट क्रिएट करें.
- रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल में अपना नाम, सीआईएसएफ नंबर, रैंक, डेट ऑफ बर्थ आदि डिटेल्स डालें. (ये डिटेल्स आपके द्वारा सबमिट किए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स से मैच करने चाहिए).
- अब अपना ईमेल एड्रेस डालें और कहे जाने पर उसे दोबारा री-एंटर करें.
- अब स्क्रीन पर जो नंबर रैंडमली दिखे उसे एंटर करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- इतना करते ही आपका एप्लीकेशन प्रॉसेस पूरा हो जाएगा.
- चाहें तो एप्लीकेशन का प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
UPPSC AE परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड रिलीज, इस आधिकारिक वेबसाइट से करें डाउनलोड
AYUSH Counselling 2020: राउंड वन का रिजल्ट घोषित, aaccc.gov.in पर करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI