UPSC Civil Service Exam Prelims: एग्जाम की आपकी रिविजन सही ट्रैक पर है या नहीं, इन Tips से करें एनालाइज
UPSC Civil Service Exam Prelims: अच्छी तरह हर टॉपिक रिवाइज करें ताकि एग्जाम डे के दिन अपना बेस्ट दे सकें. एक प्रॉपर रिविजन प्लानिंग आपकी नॉलिज को बढ़ाती है और फैक्ट्स को याद रखने में मदद करती है
![UPSC Civil Service Exam Prelims: एग्जाम की आपकी रिविजन सही ट्रैक पर है या नहीं, इन Tips से करें एनालाइज UPSC Civil Service Exam Prelims: Whether your revision of the exam is on the right track or not. Analyze with these tips UPSC Civil Service Exam Prelims: एग्जाम की आपकी रिविजन सही ट्रैक पर है या नहीं, इन Tips से करें एनालाइज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/20/f04d8b58d9f670fa57e232081fd24665_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPSC सिविल सेवा प्रीलिमनरी परीक्षा में एक महीने से भी कम समय बचा है और अब उम्मीदवारों के लिए यह टाइम फाइनल रिविजन के लिए कमर कसने का है. एक महीने के इस समय के भीतर उम्मीदवारों को पूरा फोकस रिविजन पर रखना चाहिए. हर टॉपिक हर सब्जेक्ट्स को अच्छी तरह रिवाइज करें ताकि एग्जाम डे के दिन अपना बेस्ट दे सकें. एक प्रॉपर रिविजन प्लानिंग आपकी नॉलिज को बढ़ाती है और फैक्ट्स को याद रखने में मदद करती है और एग्जामिनेशन टेम्परामेंट डेवलेप करती है. यहां हम कुछ टिप्स दे रहे हैं जो यह एनालाइज करने में मदद करेंगे कि आपकी रिविजन सही ट्रैक पर है या नहीं.
प्लान बनाएं
अगर आपके पास अभी तक ठीक से लिखित में रिविजन प्लानिंग नहीं है तो आपको निश्चित रूप से इसकी जरूरत है. यह आपकी प्रोग्रेस को रिव्यू करने में मदद करेगी. इसलिए, आपको एक क्लियर शेड्यूल की जरूरत है जो एमसीक्यू और मॉक टेस्ट को अटेम्प्ट करने को प्राथमिकता दे.एक पूरी तरह से नया सब्जेक्ट शुरू करना सही नहीं है क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा समय लगता है, और हो सकता है कि आप इसे पूरा न कर पाएं.
अपनी ताकत और कमजोरियों का आकलन करें
अब केवल एमसीक्यू और मॉक टेस्ट अटेम्प्ट करना ही काफी नहीं है. पोस्ट असेस्मेंट भी बेहद जरूरी है क्योंकि इससे आपको यह समझने में मदद मिलती है कि आप सही ट्रैक पर हैं या नहीं. यह आगे आपको आपके फोकस एरिया को डिफाइन करने की अनुमति देता है. आप एक फ्रेमवर्क तैयार कर सकते हैं जिसे आप फॉलो कर सकते हैं.
प्रैक्टिस में कितने आंसर सही दे पाते हैं इस पर नजर रखें
इस बात पर नज़र रखें कि आप कितने प्रश्नों को सही कर पाते हैं. यह आपकी अलग-अलग आंसर मैथेड के जरिए एक्यूरेसी लेवल को एक्सेस करने में मदद करेगा और सुझाव देगा कि आप कहां स्टैंड करते हैं. आपके स्योर-शॉट आंसर कम से कम 50 (सही उत्तर) होने चाहिए. साथ ही, आपके इंटेलिजेंट गेसिंग की एक्यूरेसी 50 प्रतिशत से ज्यादा होनी चाहिए.
कम से कम प्रश्नों को गलत करें
आपको कम से कम प्रश्नों के गलत उत्तर देने हैं. अगर आप लगातार 25 से ज्यादा प्रश्न गलत करते हैं, तो यह एक रेड सिग्नल है. इसका मतलब है कि आपको ज्यादा रिविजन और प्रैक्टिस की जरूरत है और अपनी स्ट्रैटजी बदलने की जरूरत है. कोशिश करें कि ओवर अटेम्प्ट न करें बल्कि अच्छी तरह से रिविजन करें.
अपनी मिस्टेक्स का आकलन करें
अपनी गलतियों का आकलन करें कि क्या आप कहां ज्यादा गलतियां कर रहे हैं. करंट अफेयर्स में गलतियां कर रहे हैं या किसी अन्य सब्जेक्ट में. इसलिए उन्ही एरिया पर अपना फोकस करें और उन पर ज्यादा टाइम भी स्पेंड करें.
लास्ट मिनट के रिविजन पॉइंट्स को कम्पाइल करें
सुनिश्चित करें कि आप अपने नोट्स कंपाइल करें ताकि पिछले कुछ दिनों में आपका क्विक रिविजन सॉलिड हो.बुलेट पॉइंट्स का यूज करके नोट्स बनाने का प्रयास करें या डायग्राम/चार्ट बनाएं या रिवीजन कार्ड बनाएं. इस तरह की सीखने की शैली स्मरण शक्ति को बढ़ाती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)