इस बार की यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने के लिए जल्द से जल्द करें आवेदन, नहीं बचा ज्यादा समय
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 पंजीकरण (Registration) upsc.gov.in समाप्त होने जा रहे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए 22 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
जो अभ्यर्थियों इस बार की यूपीएससी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, अब उनके पास आवेदन के लिए बेहद कम समय बचा है. संघ लोक सेवा आयोग, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) 5 जून को आयोजित होगा. जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख (Last Date) 22 फरवरी 2022 है. इस बार सिविल परीक्षा में वैकेंसी की 861 से बढ़ाकर 1011 की गई है. परीक्षा में शामिल होने के लिए कम से कम उम्र 21 वर्ष है. वहीं, अधिकतम आयु (Maximum Age) 32 वर्ष से कम होनी चाहिए. ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष, एससी/एसटी को पांच वर्ष तथा शारीरिक अशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट है.
यूपीएससी सिविल सेवा के माध्यम से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (IAS), भारतीय पुलिस सर्विसेज (IPS) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (IFS), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम देना होता है. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम देना होता है. मेन्स में जो उम्मीदवार पास होते है वह इंटरव्यू (Personality Test) तक पहुंचते हैं. फाइनल मेरिट लिस्ट (Merit List) इंटरव्यू और मेन्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर बनती है. मेन्स एग्जाम 1750 अंक और इंटरव्यू 275 अंक का होता है.
आवेदन शुल्क
अभ्यर्थी (Applicant) को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में कैश या नेटबैंकिंग या मास्टर कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकेगा. भुगतान का विकल्प ऑनलाइन (Online) आवेदन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होगा. एससी/ एसटी/शारीरिक रूप से अशक्त और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
यहां निकली है इन वरिष्ठ पदों पर भर्ती, तीन लाख से भी ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें पात्रता
लाखों की सैलरी पानी है तो अभी करें आवेदन, बार-बार नहीं आता ऐसा मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI