UPSC Civil Service Interview Postponed: संघ लोक सेवा आयोग ने भी अंततः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नज़र में रखते हुए अपनी 23 मार्च 2020 से 03 अप्रैल 2020 तक चलने वाली सिविल सेवा परीक्षा 2019 के साक्षात्कार को स्थगित कर दिया है. सिविल सेवा परीक्षा 2019 के साक्षात्कार को स्थगित करने की सूचना यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की गई है. यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में साक्षात्कार की नई तिथियों के बारे में जल्द ही बताने की बात कही गयी है. आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए इंटरव्यू 17 फरवरी, 2020 से शुरू हुए थे.


संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कराए जाने वाले इस इंटरव्यू के लिए कुल 2304 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे और यही 2304 सफल अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे. चूंकि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा की जाने वाली भर्तियों के लिए जो परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं वे परीक्षाएं तीन चरणों (अर्थात प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, और साक्षात्कार) में आयोजित की जाती हैं. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को उनके मेरिट के आधार पर विभिन्न सेवाओं जैसे कि आई ए एस, आई पी एस, आई एफ एस, आदि अन्य सेवाओं के लिए चुना जाता है.


भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अब लगभग 200 से ऊपर पहुंच गयी है. जानकारी यह भी प्राप्त हो रही है कि यह संख्या अभी और बढ़ सकती है. इसलिए संक्रमण बढ़ने के सभी कारणों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी परिप्रेक्ष्य में 22 मार्च 2020 दिन रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI