UPSC CSE Marks 2019 Released: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2019 के मार्क्स ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिये हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की यूपीएससी सीएसई परीक्षा की फाइनल सूची में जगह बनाई हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. अभी तक कैंडिडेट्स को अपनी रैंक पता थी लेकिन अब वे यह भी जान पाएंगे कि किस विषय में उनके कितने अंक हैं. दरअसल पेपर के हिसाब से अंक पता चलने से कैंडिडेट्स को पता चल पाता है कि कहां उनका प्रदर्शन खराब रहा और कहां उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया. ऐसे में उन कैंडिडेट्स को खासकर फायदा होता है जो दोबारा यह एग्जाम देने की योजना बना रहे हैं. किस क्षेत्र में ज्यादा मेहनत करनी है, इसके बारे में जानकारी मार्क्स देखकर की जा सकती है.
इस तारीख को घोषित हुआ था रिजल्ट –
यूपीएससी सीएसई 2019 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 04 अगस्त 2020 के दिन घोषित हुआ था, जिसमें कुल 829 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इस बार हुआ था. इसके बाद कमीशन ने 89 कैंडिडेट्स की रिजर्व लिस्ट से और सिफारिश की थी. कैंडिडेट्स अपने सेलेक्शन के बारे में तो जानते थे पर सब्जेक्ट-वाइज कैसा परफॉर्मेंस रहा, यह उन्हें नहीं पता था. इस बारे में वे मार्क्स डाउनलोड करके जान सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – upsc.gov.in.
ऐसे चेक करें मार्क्स –
- अपने अंक देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर ‘Latest Announcements’ सेक्शन के अंडर एक लिंक दिखेगा, जिस पर लिखा होगा, ‘Marks of Recommended Candidates’.
- इस पर क्लिक करते ही रिकमंडेड कैंडिडेट्स के मार्क्स की फाइल पीडीएफ फॉरमेट में आपके कंप्यूटर पर दिख जाएगी.
- इस फाइल को देखें और स्क्रॉल करके अपने अंक चेक करें.
- बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
IAS Success Story: बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में टॉप करने वाली अर्तिका ने शेयर की अपनी प्रिपरेशन स्ट्रेटजी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI