UPSC Civil Services 2020 Exam Dates To Be Announced This Week: यूपीएससी प्री परीक्षा 2020 की तारीख इसी हफ्ते जारी हो सकती है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट देखते रहें. ऐसा करने के लिये यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.upsc.gov.in. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि पुराने शेड्यूल के अनुसार इस साल की यूपीएससी प्री परीक्षा 31 मई 2020 को आयोजित होनी थी जिसे स्थगित कर दिया गया था. साथ ही इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को भी आगे बढ़ाकर 04 जून 2020 कर दिया गया था. हालांकि सूत्रों की मानें तो परीक्षार्थियों का इंतजार इसी हफ्ते खत्म हो सकता है क्योंकि पूरी संभावना है कि कमीशन इसी हफ्ते प्री परीक्षा की तारीख घोषित कर देगा.


अन्य परीक्षा तारीखें भी होंगी घोषित –


यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के साथ ही अन्य परीक्षाओं की आयोजन तिथि भी बोर्ड द्वारा घोषित की जायेगी. इनमें से कुछ मुख्य परिक्षायें हैं इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेस प्रीलिम्स 2020, यूपीएससी एनडीए/एनए परीक्षा 2020, यूपीएससी सीएमएस एग्जाम 2020, यूपीएससी आईईएस/आईएसएस एग्जाम 2020 और यूपीएससी सीएपीएफ एग्जाम 2020 आदि. दरअसल कोरोना लॉकडाउन की वजह से बाकी परीक्षाओं की तरह ही यूपीएससी की भी बहुत सी परीक्षाएं और इंटरव्यू कैंसिल हुएं हैं.


यहां तक की यूपीएससी सिविल सर्विसेस 2019 के साक्षात्कार भी नहीं हो पाये. लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स को नयी तारीखों के ऐलान का इंतजार है. इस बारे में कमीशन ने पहले ही कहा था कि वे चौथा लॉकडाउन हटने के बाद इस संबंध में कोई फैसला ले पायेंगे. चौथा लॉकडाउन तो हट गया है लेकिन पांचवे की शुरुआत हो चुकी है. हालांक इसमें कई प्रकार की छूट दी जा रही है. ये और ऐसे बहुत से मुद्दों पर यूपीएससी की मीटिंग 05 जून को प्रस्तावित है. ऐसी उम्मीद है कि मीटिंग के बाद परीक्षाओं की तारीखों के विषय में डिटेल्ट शेड्यूल यूपीएससी की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा. यूपीएससी ने खुद एक नोटिस में यह बात कही थी. खैर 10 लाख के लगभग कैंडिडेट्स का इंतजार इस हफ्ते खत्म होने की पूरी संभावना है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI